Home Tags सेवानिवृति पर भाषण

सेवानिवृति पर भाषण

अपने बॉस को विदाई कैसे दे सकते हैं (Farewell Speech in Hindi For Boss)–

आज हम सभी अपने बॉस को फेयरवेल देने के लिए और उनके सम्मान में आयोजित की गई विदाई पार्टी में शामिल हुए हैं। इस पार्टी में उपस्तिथ सभी लोगों का मैं दिल से स्वागत करता हूँ। में आज हमारे बॉस, जो हमसे आज अलविदा लेकर एक नई ज़िंदगी की शुरुआत कर रहे हैं, उनके बारे में कुछ शब्द कहना चाहूंगा।

यह हम सबके लिए बहुत ही दुःख की बात है की वह हमें छोड़ के जा रहे हैं लेकिन एक ख़ुशी की बात भी है की वो एक नई ज़िंदगी की शुरुआत भी करेंगे। बॉस आपके साथ काफी साल काम करके आपको विदा करना बहुत ही दुःख की बात है। और यह तो बिलकुल भी पता नहीं चला की आपके साथ इतना लम्बा समय कैसे गुज़र गया। आपके साथ बिताया हुआ हर एक समय बहुत ही कीमती और आनंदमय था जो की मैं कभी भी नहीं भूल सकता। हमारे बॉस काम पर अपने मेहनती भाव की वहज से अपनी बुद्धिमत्ता से भीड़ में भी खुद को अलग करने की योग्यता रखते हैं। इस कम्पनी में आपकी कोशिशों, मेहनतों, लगन और कम्पनी के कारोबार में उन्नति के लिए आपको बहुत ही पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित भी किया गया है। हमारे बॉस ने हमें काम करने के लिए बहुत ही आसानी से उपलब्ध सहूलतों के साथ एक खुशाल माहौल दिया है। बॉस आप हमसे विदा तो ले रहें हैं लेकिन हमारे लिए इस कम्पनी में चुनौतियों पर नियंत्रण पाने के लिए अपने अच्छे अद्भुत विचारम संस्मरण, और रणनीतियों को छोड़कर जा रहे हैं।

आपकी मदद और दोस्ती के लिए मैं बहुत ही आभारी हूँ। अगर जाने-अनजाने में हमसे कोई भी गलती हुई तो हमें माफ़ कीजियेगा। मैं आपको अपनी तरफ से और पूरी टीम की तरफ से आपकी आने वाली ज़िंदगी के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। आशा है की यहाँ से जाने के बाद आप हमसे सम्पर्क मैं ज़रूर रहेंगे और समय समय पर हमें दिशानिर्देशित करते रहेंगे।

सीनियर्स के लिए विदाई भाषण (Farewell Speech in Hindi for Seniors)-

सीनियर्स की विदाई समारोह में मैं आज आप सबका स्वागत और धन्यवाद करता हूँ। यह हम सभी जूनियर्स के लिए बहुत ही दुःख की बात है की आज हम सभी अपने सीनियर्स की छत्र छाया से दूर हो जाएंगे, लेकिन हमारे सीनियर्स के लिए बहुत ही ख़ुशी का पल है की उनकी पढ़ाई पूरी हो जायेगी और वह अपना करियर सफल और उज्ज्वल बनाने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ जुड़ेंगे। मैं आज अपने सीनियरस को विदाई भाषण देते हुए खुद को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूँ।

मुझे अपने सीनियर्स को अलविदा कहते हुए बहुत ही दुःख हो रहा है लेकिन यह हमारा फ़र्ज़ बनता है की हम उन्हें ख़ुशी ख़ुशी विदा दें। ऐसा लगता है की जैसे कल की ही बात है जब हम अपने सीनियर्स को मिले थे और पता ही नहीं चला की समय कैसे खत्म हो गया। हम जूनियर्स अपने आप को बहुत ही खुश नसीब समझते हैं की उनहोंने हमारी पढ़ाई और बहुत सी अन्य चीज़ों मैं भी मदद की। हमारे सीनियर्स ही वो इंसान हैं, जिन्होंने हमें मुश्किल वातावरण मैं, घर और अपने प्रियों से दूर कैसे जीते हैं, सिखाया है। हम सभी को आपकी खूब याद आएगी और हमेशा दिल मैं रखेंगे। ऐसा ज़रूर हो सकता है की हम आने वाले समय मैं शायद मिलें या न लेकिन हमारे साथ अच्छी बुरी यादें ज़रूर रहेंगी।

आपकी मित्रता हमारे लिए एक बहुत ही बड़ा तोहफा है। मैं अपने और सभी जूनियर्स की तरह से आप सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। और यह थी सीनियर्स को विदाई देने वाली स्पीच।

Exit mobile version