Home Tags लोधी राजपूत इतिहास

लोधी राजपूत इतिहास

लोधी और राजपूत, ये दोनों ही ऐतिहासिक वंश हैं, लेकिन ये दोनों अलग-अलग समयों और क्षेत्रों में राज करते थे। लोधी वंश में बहलोल लोदी लोधी वंश का प्रमुख राजा था, जो 1451 से 1489 तक दिल्ली का सुलतान था। इसके बाद बाबर के आने से उसकी गद्दी छिन गयी। बाबर ने पानीपत की लड़ाई (1526) में इब्राहीम लोदी को हराकर भारत में बाबरी वंश की नींव रखी। राजपूत एक व्यापक और बहुल जातियों का समूह है जो भारतीय इतिहास में अनेक राजवंशों को दर्शाते हैं। इनमें चौहान, राठौड़, सिसोदिया, राणा, राजपूताना, मेवाड़, और अनेक अन्य राजवंश शामिल हैं। मेवाड़ राजपूत राजवंश उत्तर भारत में स्थित राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में थे। महाराणा प्रताप मेवाड़ राजपूत के प्रमुख राजा थे। राजपूत राजवंशों का इतिहास बहुत बड़ा और विविध है।

Exit mobile version