Home Tags बिजली की बचत करने के उपाय

बिजली की बचत करने के उपाय

बिजली आज विज्ञान की सबसे बड़ी खोज है।आज ज्यादातर उपकरण बिजली से चलते है।पर क्या कभी आपने इसे बचाने के बारे में सोचा है।

आइये हम आपको बताते है बिजली बचाने के कुछ सरल उपाय :

  1. आप पुराने bulb की जगह नये LED bulb इस्तमाल कर सकते है इससे बिजली की कम खपतहोती है तथा यह सालो साल चलते है। इससे बिजली का खर्च भी कम आता है ।
  2. Dimmer lights के प्रयोग से बिजली की खपत कम होती है. क्युकी आप इसे कमरे की स्थिति के अनुसार इसकी रोशनी को धीमा कर सकते है।
  3. जिस जगह पर काम ना हो वहा के उपकरण बँद कर दे।इससे बिजली की बचत होगी।
  4. दिन के समय बाहर के कमरे के परदे खोल दे, इससे कमरे में रोशनी रहेगी तथा बिजली की खपत कम होगी।
  5. वाशिंग मशीन में कपड़े आधे ड्राइ करने के बाद उन पर Iron करे।इससे कपडा जल्दी होगा।पूरा ड्राइ करने के बाद iron करने पर ज्यादा बिजली की खपत होती है।
Exit mobile version