Home Tags मिजोरम का खाना

मिजोरम का खाना

मिजोरम का खाना

मिजोरम का खानपान में चावल नंबर पर आता है। जैसे कि आप सभी को मालूम है कि यह राज्य भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में स्थित है। यही वजह है कि यहां पर चावल की खेती अधिक की जाती है। यहां के लोगों को खाने में चावल बेहद पसंद करते हैं। इसके अलावा यहां के लोग भोजन में मछलियां, मांस और हरी सब्जियां भी शामिल करते हैं।

आपको बता दें कि मिजोरम में खाने को परोसने के लिए केले के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। यहां के खाने में मीसा मच गरीब, वौक्सा रेप, अरसा बुछिकर, कोठा पीठा, पूअर मच और दाल सबसे खास हैं। यहां के लोग खाना बनाने के लिए ज्यादातर सरसों के तेल का ही इस्तेमाल करते हैं।

Exit mobile version