Home Tags महाराणा प्रताप की मृत्यु कैसे हुई

महाराणा प्रताप की मृत्यु कैसे हुई

महाराणा प्रताप को.भारतीय इतिहास में वीरता का प्रतीक माना जाता है।महाराणा प्रताप ऊन चुनिंदा वीरों में से एक है जिन्होने कभी हार स्वीकार नहीँ की और अकबर की बड़ी सेना से अपने दम पर चित्तौड़ को छोड़ पूरे राजस्थान को वापस जीत लिया।
परंतु महाराणा की मृत्यु आज भी एक रहस्य है।आएये आपको बताते है महाराणा के रोचक तथ्य :

महाराणा की मृत्यु :

बहुत से लोगों की प्रताप की मृत्यु को लेकर कई धारणाएं है ।बहुत से लोगों का मानना है काफी समय से बीमारी की वजह से उनकी मृत्यु हुई।कुछ लोग मानते है की प्रताप ने अपने अंतिम समय में चित्तोर पर जीतना हासिल कर पान के कारण अन्न जल त्याग दिया था।इसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गयी।

कई इतिहासकार मानते है की उनकी मृत्यु शिका रखेलने की वजह से हुई। शिकार के दौरान एक बाण उनके पेट में लग गया जिसकी वजह से गहरा घाव हो गया।अत्यधिक की खून के रिसाव की वजह से उनकी मृत्यु हो गयी।परंतु महाराणा प्रताप का नाम सदा के लिये भारत के इतिहास में अमर हो गया
आज भी हम देशवासी महाराणा प्रताप का नाम गर्व से लेते है ।

Exit mobile version