Home Tags महाराणा प्रताप की पत्नी का नाम – WHAT IS THE NAME OF THE WIFE OF MAHARANA PRATAP

महाराणा प्रताप की पत्नी का नाम – WHAT IS THE NAME OF THE WIFE OF MAHARANA PRATAP

यह जानने से पहेले कि, महाराणा प्रताप की पत्नी का नाम क्या है यह जान लेते हैं कि महाराणा प्रताप कौन थे महाराणा प्रताप का जन्म आज के कैलैंडर के हिसाब से मई १९५० में उत्तर दक्षिण भारत के मेवाड में हुआ था आज भी इस दिन को राजस्थान में प्रताप के जन्मदिन के रूप मे मनाया जाता है प्रताप उदय पुर के राणा उदय सिंह और महारानी जैवन्ता बाई के पुत्र थे महारानी जैवन्ता के अलावा राणा उदय सिंह की और भी पत्नियाँ थीं, जिसमें रानी धीर बाई राणा उदय सिंह की प्रिय पत्नी थी रानी धीर बाई की इच्छा थी कि उसका बेटा जगमाल राणा उदय सिंह का उत्तराधिकारी बने इसके अलावा उदय सिंह के दो और बेटे हैं जिनका नाम शक्ति सिंह और सागर सिंह था इनमें भी राणा उदय सिंह के बाद गद्दी समभालने की इच्छा थी लेकिन राणा उदय सिंह और प्रजा कि इच्छा थी कि प्रताप ही राज गद्दी समभालें, इसी कारण यह तीनो भाई प्रताप से घृणा करते थे

वैसे इतिहास के पन्नों को पलट कर देखा जाये तो हमे ज्ञात होगा कि महाराणा प्रताप की कई सारी पत्नियाँ थी, जिनके नाम नीचे दिए गए हैं   

  1. रानी रतनावती परमार
  2. रानी खिहार अशबाई
  3. रानी शाहमती बाई हाडा
  4. रानी फूल बाई राठौड़
  5. रानी जसोबाई चौहान
  6. रानी चंपा बाई झट्टी
  7. रानी सोलंकीपनपुर्बाई
  8. रानी अजादगे पुवार

पर इनमें से सबसे प्रिय उन्हे रानी अजादगे पुवार थी

Exit mobile version