Home Tags नामर्दी क्या होती है

नामर्दी क्या होती है

हम आपको बताएंगे नामर्दी क्या होती है?

कई पुरूष ऐसे हैं जो इस समस्या से जूझ रहें हैं। उस समस्या का नाम है नामर्दी, जिसे नपुंसतकता भी कहते हैं। अंग्रेजी में इसको इरेक्टाइल डिस्फंक्शन भी कहते हैं। जब कोई पुरूष के प्राइवेट पार्ट में पर्याप्त तनाव उत्पन्न न हो या फिर तनाव पैदा होने के बाद भी वह अपने साथी के संग सही से संबंध न बना सके, तो ऐसे पुरूष को नपुंसक कहा जाता है।

आमतौर पर जब कोई पुरूष संभोग करने के लिए उत्तेजित होता है, तो ऐसे में उसके प्राइवेट पार्ट की नसों में खून का प्रवाह बढंने लगता है, जिस कारण वह Erection महसूस करता है। ऐसी स्थिति मेें उसका दिमाग उसे यह सिग्नल देता है कि उसके प्राइवेट पार्ट की नसों में खून का प्रवाह बढ़ाए, जिसे इरेक्शन कहते हैं।

लेकिन जब संभोग करने के लिए पुरूष अपना प्राइवेट प्रवेश करने में असमर्थ हो यानी कि इरेक्शन न हो सके, तो ऐसी स्थिति को नार्मदी कहते हैं। ऐसे पुरूष अपने जीवनसाथी को संतुष्ट नहीं रख पाते हैं, जिस कारण उनका वैवाहिक जीवन दुखमय होता है।

नामर्दी (Impotency) के लिए कौन कारण जिम्मेदार हो सकते हैं?

  • दवाओं का इस्तेमाल
  • बिगड़ता लाइफस्टाइल
  • तनाव
  • मोटापा
  • टेंशन
  • जंक फूड का अत्याधिक सेवन
  • अनिद्रा
  • मदिरा और सिगरेट का सेवन
Exit mobile version