Home Tags देश के किस राज्य में सबसे अधिक प्रधानमंत्री दिए हैं – सर्वाधिक प्रधानमंत्री देने वाला राज्य

देश के किस राज्य में सबसे अधिक प्रधानमंत्री दिए हैं – सर्वाधिक प्रधानमंत्री देने वाला राज्य

सर्वाधिक प्रधानमंत्री देने वाला राज्य :

क्या आप जानते है की किस राज्य ने सर्वाधिक प्रधानमंत्री दिये?
उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जिलों वाला राज्यहै।उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जनसँख्या वाला राज्य है।उत्तर प्रदेश ने देश को सर्वाधिक प्रधानमंत्री 14 में से 8 प्रधानमंत्री दिये ।
आएये एक एक करके सबके बारे में जाने:

जवाहरलाल नेहरू : चाचा नेहरू का जन्म 14 November 1889 में इलाहाबाद शहर में हुआ।
इन्होने 1950 – 1964 तक देश के प्रधानमंत्री के रुप में अपनी से वादी।ये देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे।

लालबहादुर शास्त्री : ये भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे।इनका जन्म2 october 1904 में मुगलसराय में हुआ था।इनका कार्यकाल 1964 – 1966 तक था।

इंदिरा गाँधी : ये देश की तीसरी तथा पहली महिला प्रधानमंत्री थी ।
इनका जन्म 19 november में इलाहाबाद में हुआ था । इनका कार्यकाल 1966 – 1972 फ़िर 1980 – 1984 तक था ।

चौधरी चरण सिंह : इनका जन्म 1902 में नूरपुर ( जिला बिजनौर ) में हुआ था ।इनकाकार्यकाल 1979 – 1980 तक था।

राजीव गाँधी : इंदिरा गाँधी की मृत्यु के बाद इन्हे प्रधानमंत्री बनाया गया।इनका जन्म1944 में हुआ था ।इनका कार्यकाल 1984 – 1989 तक था ।

वी पी सिंह :इनकाजन्म 1931 में देहरादून में हुआ था , तब देहरादून उत्तरप्रदेश का हिस्सा था।इनका कार्यकाल 1989 – 1990 तक था ।

चन्द्रशेखर : इनका जन्म 1927 में बलिया जिले में हुआ था।इनका कार्यकाल 1990 – 1991 तक था ।

अटल बिहारी वाजपेई : इनका जन्म1924 में हुआ था ।इन्होने कानपुर से अपनी MA की पढ़ाई पूरी की।इनका कार्यकाल 1996- 1998 फ़िर 1999 – 2004 तक था ।

Exit mobile version