Home Tags एक एयर कंडीशनर कैसे काम करता है?

एक एयर कंडीशनर कैसे काम करता है?

AC यानी एक ऐसा यँत्र जो गर्मी में भी ठंडी का एहसास कराता है।आप सभी ने AC की हवा ज़रूर खायी होगी पर क्या आप ने कभी सोचा है की AC काम कैसे करता है। आइये आपको बताते है AC के काम करने का राज़ :

सबसे पहले जानें की AC में कौन कौन से उपकण होते है:

Compressor
Coolingtube
Refrigerant
Blower fan
Thermostat
Evaporator

सबसे पहले Refrigerant में भरी gas ( hydroflurocarbon) compressor में जाती है ।compressor उस gas को कंप्रेस्ड कर देता है, जिसकी वजह से गर्मी पैदा होती है, blower fan इस गर्मी को बाहर कर देता है।इसके बाद compressed gas cooling tube में जाती है, वहाँ पर gas पानी में बदल जाती है।

इसके बाद ये पानी evaporator में जाता है। evaporator इस पानी को दुबारा gas में बदल देता है पर यह gas ठंडी होती है।दूसरा fan इस gas को अंदर कमरे की तरफ़ फेंकता है ।इस प्रकार ठंडी हवा देता है।जो gas बचती है वो दुबारा refrigerant में जाती हैऔर फ़िर से यही प्रक्रिया शुरू ही जाती है।इस प्रक्रिया को refrigeration cycle कहते हैं।

Thermostat compressor के तापमान को sense करके उसे चालू या बँद करता है।इस प्रकार कमरे का तापमान बराबर रहता है।

Exit mobile version